V India News

Web News Channel

MP; फोन पर जय भीम बोलने पर युवक को पीटा; मामला दर्ज!

शहडोल जिले में एक दलित युवक का जय भीम और जय बुद्धाय कहना कुछ दबंगों को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने दलित की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

थाने मे दर्ज एफआईआर के अनुसार युवक ने बताया कि मंगलवार को ग्राम साखी निवासी रामसुकुल राठौर ने अपने लड़के की शादी मे बैंड बजाने बुलाया था। जहाँ वह अपने साथियों के साथ गया था। शाम करीब पांच बजे युवक ने मोबाइल से ग्राम खड्डा के युवक को फोन लगाया। इस पर पहले जय भीम भाई, नमो बुद्धाय बोला। यह वाक्य सुनकर पास में खड़े डब्बू गौतम और शिवांशु गौतम आए और बोले कि तू क्या बोल रहा है? दोनों ने गंदी-गंदी गालियां दी और पीटने लगे। शोर सुनकर राजेश, राजू बीच-बचाव करने आए। दोनों ने युवक को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। मारपीट से चेहरे, सीने, गर्दन और माथे पर चोटें आई हैं। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।