V India News

Web News Channel

MP: शादी करके कीमती सामान, गहनें, पैसे लेकर रफूचक्कर होने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार!

सीहोर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग को गिरफ्तार किया है। यह गैंग  ग्रामीण क्षेत्रों में जिन नवयुवकों की शादी किसी कारण से नहीं हो पा रही है उनको अपने टारगेट पर लेती थी और अपने जाल में फंसाती थी। ऐसे युवकों को शादी के एक दो दिन बाद कीमती सामान, गहनें, पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाती थी।

दरअसल, लुटेरी गैंग के सदस्य ग्रामीन इलाकों में लड़की के रिश्तेदार बनकर एक्टिव रहती थी। ऐसे युवकों की तलाश करती थी जिनकी शादी नहीं हो पा रही हो, उनके परिजनों से मिलकर रिश्ते की बात चलाते और रिश्ता पक्का कर शादी करा देते थे। शादी के एक या दो दिन के बाद दुल्हन कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाती इस लुटेरी गैंग ने अब तक कई युवकों के साथ इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया। अब सीहोर कोतवाली पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर इस गैंग का पर्दाफाश किया।