V India News

Web News Channel

MP: चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान!

मंडला में एक ड्राइवर और कंडक्टर की जान पर उस समय बन आई जब चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक ककैया डोलोमाइट खदान से डोलोमाइट भरकर निकला था और रेक पॉइंट चिराईडोंगरी जा रहा था। इसी दौरान अचानक ग्राम पंचायत अमझर के पास ट्रक में आग लग गई। आद लगने की भनक लगते ही ड्राइवर ने तत्काल कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद ट्रक में लगी आग इतनी भयानक हो गई है कि देखते ही देखते सामने के दोनों टायरों में फैल गई। इसके बाद दोनों टायर ब्लास्ट हो गए। ग्रामीणों ने इस भयानक स्थिति को देख कर नगर परिषद बम्हनी बंजर और पुलिस थाना बम्हनी को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची दमकल कर्मियों ने भी अपनी जान को जोखिम में डालते हुए आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि ट्रक आग में जल कर खाक हो गया लेकिन किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।