लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में एक पटवारी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। पटवारी का नाम रोहित मालवी है, जो जामुनझिरी हलका में पदस्थ है।
जानकारी के मुताबिक, आवेदक पांचालाल परतेती ने शिकायत में बताया कि उसको अपनी मां के जमीन के नाम में रिकार्ड दुरुस्त कराना था। इसको लेकर वह पटवारी रोहित मालवी के पास गए तो उन्होंने 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी लोकायुक्त टीम को दी। सूचना मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
दो महीने से लटका रहा था पटवारी
रिश्वतखोर पटवारी पिछले दो महीने से पीड़ित किसान को नक्शा दुरुस्त करने के नाम पर लटका रहा था। यहां तक कि पटवारी खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसके चलते उसने लोकायुक्त की शरण ली और पटवारी रंगे हाथों पकड़ा गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!