मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले कुरावर थाना क्षेत्र के पीलूखेड़ी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा घटित हो गया, जिसमें मिलिट्री वाहन,कार और बस की आपस में भिड़ंत हो गई। मिलिट्री ट्रक में सवार लोगों की जानकारी आधिकारिक तौर पर भी सेना के प्रोटोकाल के कारण स्पष्ट नहीं की गई है। हालाँकि इस हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 10 बजे के लगभग भोपाल से नरसिंहगढ़ की ओर जा रहा आर्मी के जवानों का ट्रक, कुरावर से भोपाल की ओर जा रही कमला बस और एक कार में आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में आर्मी जवान, बस के क्लीनर समेत 3 की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। इन्हें भोपाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आर्मी के जवानों के घायल होने की जानकारी प्रोटोकॉल के कारण आधिकारिक तौर पर भी स्पष्ट नहीं की गई है।
उक्त मामले में नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि उक्त सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। व 11 लोग घायल हैं, जो कि बस में ही सवार थे। इसके अतिरिक्त आर्मी के लोगो द्वारा प्रोटोकॉल के कारण किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से मना कर दिया गया है और उन्होंने हमें कुछ बताया भी भी नहीं। आर्मी के लोगों से संबंधित जानकारी उनके उच्च अधिकारियों द्वारा स्पष्ट की जाएगी। फिलहाल हमारे पास एक व्यक्ति की मौत का आंकड़ा आया है और बाकी जांच पड़ताल की जा रही है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!