V India News

Web News Channel

Election Live Update: उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी परमार ने मतदान से पहले किये बाबा के दर्शन…

मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 13 अप्रैल यानी आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चौथे चरण के साथ मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। पहले और दूसरे चरण में छह-छह, तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। ये आठों लोकसभा सीटें मालवा और निमाड़ क्षेत्र में आती हैं। पिछले चुनाव में इन सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था।

उज्जैन-आलोट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मैंने मतदान किया है। लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

वोट से पहले महाकाल को प्रणाम
उज्जैन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार मतदान से पहले बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा को दंडवत प्रणाम कर नंदी हॉल में बैठकर पूजा अर्चना की।