V India News

Web News Channel

MP की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने डाला अपना वोट

चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार की सुबह से मतदान जारी है। इसी चरण के साथ प्रदेश में लोकसभा चुनाव सभी सीटों पर संपन्न हो जाएगा। चार जून को मतगणना होगी। चौथे चरण में कुल 74 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सीएम यादव ने किया मतदान 
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के बूथ क्रमांक 60 पर अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इससे पहले उन्होंने हनुमान जी मंदिर में पूजा अर्चना कर गदा भेंट की। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव परिवार समेत मतदान करने पहुंचे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना वोट डाल सका। मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। बीजेपी जीतने जा रही है। प्रचंड बहुमत है और हमें राज्य में 29 सीटें मिलने जा रही हैं।

वोट जरूर डालें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन ने एक वीडियो जारी कर लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने वीडियो साझा कर कहा कि आज प्रदेश के 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, आप सभी से अनुरोध है कि मतदान केंद्र पर वोटर पर्ची के साथ कोई भी पहचान पत्र लेकर जाएं और वोट जरूर डालें। मतदाता सूची में आपका नाम होना जरूरी है।