V India News

Web News Channel

MP; कई जिलों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट जारी; रविवार को कुछ जगह पड़े ओले!

राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में रविवार को तेज बारिश हुई। कई जिलों में ओले भी गिरे। छिंदवाड़ा में दोपहर 1 बजे के बाद से तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई। शिवपुरी के कोलारस में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। रतलाम, देवास, विदिशा और मंदसौर में भी पानी गिरा। कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। बैतूल जिले के मुलताई में आने वाले मोरखा के प्रसिद्ध नागदेव मंदिर के पास रविवार शाम बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए।

कई जिलों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बैतूल छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना, मैहर, रीवा और सीधी में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हवा की गति 60 किमी प्रति घंटा रह सकती है। खजुराहो (छतरपुर), पन्ना, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अमरकंटक (अनूपपुर), मंडला, बालाघाट, जबलपुर और डिंडौरी में भी मौसम बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन तक और रहेगा। 15 मई से सिस्टम कमजोर होने लगेगा। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है।