V India News

Web News Channel

सालगिरह मनाना पड़ा महंगा; पत्नी संग विदेश गये CA के घर में लाखों की चोरी!

इंदौर के मल्हारगंज इलाके में रहने वाले एक सीए के यहां लाखों की चोरी हो गई। उनके कपड़ा व्यवसायी साले ने केस दर्ज कराया है। सीए अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाने परिवार के साथ 3 मई को इंडोनेशिया गए हैं।

मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक रामचंद्र नगर एक्सटेंशन में रहने वाले सीए देवेन्द्र बंसल के यहां चोरी की वारदात हो गई। उनके साले मनीष अग्रवाल ने केस दर्ज कराया है। मनीष ने बताया कि उनकी मां मंगलवार दोपहर जानकारी दी कि जीजा देवेन्द्र बंसल के यहां चोरी हो गई।

वह मौके पर पहुंचे तो दरवाजे के ताले टूटे थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में पहुंचे तो अलमारी से आभूषण के बॉक्स खाली मिले। उन्होंने अपने जीजा देवेन्द्र को कॉल किया। उन्होंने बताया कि पत्नी की पूरी ज्वेलरी और लिफाफों में केश रखा हुआ था।

इसके बाद अग्रवाल ने मल्हारगंज पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि बंसल फिलहाल इंदौर नहीं पहुंचे हैं। चोरी गए माल को लेकर वह अलग से जानकारी देंगे।