भोपाल के गौतम नगर की 4 दुकानों में बुधवार तड़के 3.45 बजे भीषण आग लग गई। इन्हीं दुकानों के ऊपर फ्लेट भी हैं, जहां एक ही परिवार के 5 लोग फंस गए। इनमें से 2 युवतियों को रेस्क्यू कर बचाया जा सका। करीब साढ़े 3 घंटे में आग पूरी तरह से काबू आ सकी, लेकिन तब तक दुकानों का सामान जलकर राख हो गया था।
दमकल कर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग
जिस मकान में आग लगी, उसमें नीचे दुकानें थीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दुकानों के शटर तोड़कर फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट है। नीचे दुकानें होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यहां किराने के साथ ही कपड़े की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सारा समान भी जल गया। नगर निगम की 6 दमकलों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदार बोले- पड़ोसियों ने मिलकर बुझाने के प्रयास किए
दुकानदार प्रफुल्ल गोयल ने बताया कि जनरल स्टोर्स और मेचिंग सेंटर की दुकान है। जहां पौने 4 बजे आग लगी थी। पूरा सामान जल गया। आसपास के लोगों ने मोबाइल पर कॉल करके सूचना दी। हम शहंशाह गार्डन में रहते हैं। फायर ब्रिगेड लेट आई। इससे पहले पड़ोसियों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!