V India News

Web News Channel

MP; जनसभा के बाद इंदौर में बूथ अध्यक्ष व महामंत्रियों से मिले प्रधानमंत्री मोदी!

धार में चुनावी सभा में शामिल होने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर दो बजे धार से इंदौर पहुंचे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री इंदौर विमानतल पर इस बार भाजपा के बड़े नेता व पदाधिकारियों के बजाए बूथ अध्यक्ष व महामंत्रियों से मिले। 30 से ज्यादा बूथ पदाधिकारी उनसे मिलकर खुश हो गए।

प्रधानमंत्री सुबह 9 बजे धार और खरगोन की सभा के लिए इंदौर आए थे। विमानतल पर उनकी आगवानी वरिष्ठ नेतागणों ने की। मालवा निमाड़ में यह उनकी पहली सभा थी। उनके आगमन को लेकर सोमवार को पुलिस और एसपीजी ने रिहर्सल भी की थी। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हवाई पट्टी पर 15 बूथ अध्यक्ष मिले। इनमें महिला पदाधिकारी भी शामिल थी।

दरअसल इस बार भाजपा ने तय किया था कि विधानसभा चुनाव में जिस बूथ पर ससे ज्यादा वोटों से पार्टी की जीत हुई। उन बूथों के अध्यक्ष व महामंत्री को प्रधानमंत्री से मिलवाया जाएगा। मंगलवार को प्रधानमंत्री के इंदौर आगमन के दौरान उनसे किया गया वादा पूरा किया गया।

चुनावी सभाएं लेकर प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे लौटे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। खरगोन में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी प्रदेश और मालवा निमाड़ की सीटों को लेकर चर्चा की।