V India News

Web News Channel

MP: सीएम की जनसभा से पहले हुआ हादसा, हेलीपैड पर बिजली सुधारने खंभे पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को बुरहानपुर जिले के ग्राम धूलकोट एवं बुरहानपुर नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी बीच सीएम यादव का हेलीकॉप्टर जिस हेलीपैड पर उतरेगा, वहां पर बिजली व्यवस्था कर रहे एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक कर्मचारी बिजली के पोल पर चढ़ा हुआ था, जिस दौरान उसे करंट के तार छू गए और यह दुखद हादसा हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक बिजली कंपनी में ठेके पर बिजली व्यवस्था संभाल रहे ठेकेदार का कर्मचारी था।

इधर, कर्मचारी की मौत के बाद आनन फानन में उसके शव का पीएम कराया गया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने हंगामा भी किया, वहीं उन्होंने बिजली कंपनी सहित ठेकेदार पर लापरवाही और असुरक्षा से काम कराने का आरोप लगाने के साथ ही कई और गंभीर आरोप भी लगाये। बता दें कि सीएम डॉक्टर मोहन यादव सोमवार शाम बुरहानपुर के धूलकोट सहित बुरहानपुर नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे उज्जैन से हेलीकॉप्टर की मदद से बुराहनपुर पहुंचेंगे।