V India News

Web News Channel

MP: ससुराल पहुंचे व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत; अस्पताल छोड़कर भागे ससुरालजन!

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना पलेरा के अंतर्गत आने वाले मुर्रहाबाबा गांव के रहने वाले युवक सचिन यादव की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद ससुरालजन मृतक के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और फिर वहां से भाग गए। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों का कहना है कि सचिन ससुराल गया था, जहां पर पत्नी और साले ने उसकी हत्या कर दी है।

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी नोने सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करने और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मृतक सचिन यादव की शादी 2 साल पहले नया खेरा गांव में हुई थी, इसके बाद पत्नी अधिकांश मायके में रहती थी। उन्होंने बताया कि पत्नी के बुलाने पर वह ससुराल पहुंचा था और इसके बाद उसे मृत अवस्था में टीकमगढ़ जिला अस्पताल छोड़कर के ससुराल के लोग भाग गए हैं।