मध्यप्रदेश के सागर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के आठ दिन बाद दुल्हन विधवा हो गई है। देवरी थाना के नारायनपुर गांव के जंगल में शनिवार महिला के पति ने किसी लड़की के साथ पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच पहले से ही प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था। । घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। जंगल में शव पाए जाने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने जांच में बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतक लड़का-लड़की पास के ही गांव के रहने वाले हैं। युवक की उम्र लगभग 19 साल है। वहीं लड़की की उम्र भी 18 साल के करीब है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते ये कदम उठाया है। दोनों के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों के बयान भी लिए जा रहे हैं। मामले की जांच पूरी होने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। युवक राम अवतार आदिवासी की शादी आठ दिन पहले ही हुई थी। दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!