V India News

Web News Channel

Ujjain: बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे अशोक गहलोत, कांग्रेस की जीत को लेकर बोले- सब ठीक होगा

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे, जिन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकाल के दर्शन का लाभ लिया और मीडिया को बताया कि आज मैंने बाबा महाकाल से सभी के लिए मंगल कामना की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सब ठीक होगा।

गहलोत तय कार्यक्रम के मुताबिक, सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। जहां पंडित संजय गुरु ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन करवाया। उसके बाद आप नंदी हाल में पहुंचे, जहां बाबा महाकाल का ध्यान किया। बाबा महाकाल का दर्शन पूजन करने के बाद गहलोत भगवान वीरभद्र का दर्शन पूजन करने पहुंचे।

महंत से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत
दर्शन के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत मंदिर परिसर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनीत गिरी महाराज से भी मुलाकात के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने महंत जी का आशीर्वाद लिया। गहलोत लोकसभा चुनाव के लिए माली समाजजनों से चर्चा करने के लिए माली समाज की धर्मशाला पहुंचे। गहलोत ने मंच से कहा कि आपने स्वागत किया, इसका आभारी हूं। आज मेरा सौभाग्य है कि मैं आप के बीच हूं। लेकिन मैं अगली बार आऊंगा तो आप सभी से बातचीत करूंगा।