V India News

Web News Channel

उज्जैन; पुलिस हिरासत में वृद्ध की मौत, पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा; होगी मजिस्ट्रियल जांच!

उज्जैन; दो लाख रुपये नकद चोरी के आरोप में 60 वर्षीय वृद्ध को उज्जैन पुलिस इंदौर के तुलसी नगर से गिरफ्तार करके लाई थी। पुलिस के अनुसार रास्ते में तबीयत खराब होने के बाद उसे माधवनगर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अब ये पूरा मामला बेहद पेचीदा हो गया है, क्योंकि इस मामले में मृतक के शरीर में जहर की पुष्टि डॉक्टरों ने कर दी है।

उज्जैन के उदयन मार्ग पर मंगलवार को एक आईसक्रीम व्यापारी के स्कूटर की डिक्की से दो लाख रुपये नकद चोरी हो गए। उज्जैन पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो दिन पहले इंदौर के तुलसी नगर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध राधेश्याम पिता घांसीलाल शर्मा को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लाख 15 हजार 300 रुपये बरामद किए थे। उज्जैन से गई पुलिस की 6 सदस्यीय टीम वृद्ध को गिरफ्तार कर उज्जैन ला रही थी।

इस दौरान रास्ते में वृद्ध की तबीयत खराब हो गई। उसे माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वृद्ध का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में हुआ, जहां डॉक्टरों की तीन पैनल ने वृद्ध राधेश्याम शर्मा का पोस्टमार्टम किया। इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन पी एन वर्मा ने बताया कि मृतक के शरीर में जहर की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए अब मृतक का विसरा सागर लेबोरेटरी में भेजा जा रहा है, लेकिन प्रथम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है।