V India News

Web News Channel

उज्जैन से भोपाल गयी थी बरात; मैरिज गार्डन में बने स्विमिंग पूल में डूबे भाई-बहन, एक की मौत!

राजधानी भोपाल से शनिवार को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ  लालघाटी स्थित मैरिज गार्डन में दो मौसेरे भाई-बहन पूल में डूब गए। हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे का है। परिवार के लोग सज-धज के हंसी खुशी समारोह में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, तभी परिवार के दो बच्चे खेलते-खेलते शादी गार्डन में बने स्विमिंग पूल में जा गिरे। गहरे पानी में डूबने से चार वर्ष के बालक की मौत हो गई, जबकि पांच साल की बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है।बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक उज्जैन निवासी 4 साल का कामिल और शाजापुर निवासी 5 साल की बेबी लीजा आपस में मौसेरे भाई-बहन हैं। दोनों उज्जैन से भोपाल आई एक बरात में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ आए थे। इस बारात का जनवासा लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में रखा था, जबकि रिसेप्शन का कार्यक्रम गुलशन गार्डन में था। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूरी बारात तैयार होकर जनवासे से गुलशन गार्डन के लिए रवाना हुई थी।

कुछ देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए। घर वालों ने वापस जनवासे पहुंचकर देखा तो दोनों बच्चे स्वीमिंग पूल में डूबे हुए दिखाई दिए। उन्हें बाहर निकालकर और लालघाटी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामिल को चैकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। लीजा को गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर रखा गया है। बारात रवाना होने से पहले दोनों बच्चे पूल के पास ही खेलते हुए देखे गए थे। घटना से शादी की खुशियां गम में बदल गई और विवाह समारोह में मातम फैल गया।