V India News

Web News Channel

उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं में जमकर मारपीट, चले लात घूसे!

मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन विवाद की स्थिति भी बन जाती है. अक्सर देखने में आता है कि श्रद्धालु और सुरक्षा गार्ड्स में मारपीट की घटनाएं देखने को मिलती है. अब ताज़ा मामला शनिवार को देखा गया जहाँ आंध्र प्रदेश और मुंबई महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के बीच में विवाद हो गया.

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों श्रद्धालुओं के बीच में जमकर लात घुसे चलने लगे. इसके बाद आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं सुरक्षा गार्ड्स ने बीच बचाव कराकर घायलों को उपचार के लिए महाकाल मंदिर के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं महाकाल मंदिर चौकी में दोनों श्रद्धालुओं की ओर से शिकायत आवेदन लिए गए हैं.

घायल रघुराज ने बताया गया कि उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में महादेव मंदिर के सामने हम दर्शन कर रहे थे. इस दौरान मुंबई से आए कपल को धक्का लग गया. इसके बाद विवाद बढ़ गया और मुंबई के भक्त ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान मुंह से खून निकलने लगा. तो वहीं महाराष्ट्र के मुंबई से आए श्रद्धालु का कहना है कि उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन करते समय श्रद्धालु की भीड़ ज्यादा थी. मेरी पत्नी गर्भवती है और लगातार उसे धक्का लग रहा था. इसको लेकर हमने उसे मना भी किया लेकिन वो हमें ही गलत बोलने लगा. इस पर मैंने उन्हें समझाया था.