नीमच; डॉक्टर का अपहरण कर एनडीपीएस का केस बनाकर फंसाने की धमकी देने और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में नीमच की कैंट थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फिरौती के रूप में वसूले गए 7 लाख 50 हजार रुपये भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी सीबीएन में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है।
नीमच केंट थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 30 अप्रैल को फरियादी हेमंत कुमार पिता बालगोविंद अग्रवाल निवासी वृंदावन कॉलोनी ने केंट थाने पर सूचना दी कि मेरा लाइफ टाइम फार्मा नाम से जारोली कॉम्प्लेक्स महाराणा बंगला नीमच में मेडिकल स्टोर है। मेरा लड़का डॉक्टर नवीन अग्रवाल दंच चिकित्सक है जो महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान से डिग्री प्राप्त करने के पश्चात ग्वालटोली नीमच में महिमा डेंटल क्लिनिक पर कार्य करता है। 29 अप्रैल को मेरा लडका नवीन महिमा ग्वालटोली गया था जो वापस नहीं। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था।
अपहरण के बाद बदमाशों मांगे 20 लाख
29 अप्रैल को रात्रि करीबन 8 बजे हेमंत अग्रवाल के मोबाइल नंबर पर अपहृत नवीन के मोबाइल नंबर से फोन आया ओर हरेन्द्र चौधरी नामक व्यक्ति ने नवीन के पिता हेमंत अग्रवाल को बताया कि तुम्हारे लड़के नवीन के पास अवैध मादक पदार्थ मिला है। आप 20 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो तो हम उसे छोड़ देंगे, यदि नहीं दिए तो केस बना देंगे। 30 अप्रैल को सुबह 07.30 बजे पुनः फोन आया व बोला कि जल्दी पैसे की व्यवस्था करो ओर आकर मिलो तब मैं उनके बताये अनुसार एलआईसी चौराहा के सामने गया तो वहा तीन व्यक्ति मिले, जिन्होंने मुझे शाम को लहसुन मंडी गेट के सामने रुपये लेकर बुलाया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!