V India News

Web News Channel

MP; कंटेनर की टक्कर से बाइक पर सवार 3 माह की नवजात और महिला की मौत!

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बुधनी-नर्मदापुरम के बीच नर्मदा पुल पर एक हादसा हो गया, जिसमें एक कंटेनर ने मां-बेटे को कुचल दिया। दुर्घटना में 3 माह के नवजात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और महिला की भोपाल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक महिला का नाम ज्योति मौर्य (28) निवासी बंगाली कॉलोनी नर्मदापुरम है।

महिला के पिता नर्मदा प्रसाद बुधनी में नगर परिषद में फायर ब्रिगेड ड्राइवर हैं। नर्मदा प्रसाद ने बताया दोपहर के समय अपनी बेटी एवं तीन माह के नाती को बुधनी से उसके ससुराल बंगाली कॉलोनी नर्मदापुरम छोडऩे जा रहे थे। इस बीच नर्मदा ब्रिज पर जैसे ही पहुंचे एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद वह और बाइक एक तरफ गिर गए। बेटी और नाती दोनों सडक़ के दूसरी ओर गिरे। इसके चलते ट्रक का पहिया महिला के दोनों पैर से निकल गया और नवजात बेटे के सिर पर भी चोट लगी।

नवजात की उम्र 3 माह की है जिसकी मौके पर मौत हो गई और देर शाम को उसकी मां की भोपाल के अस्पताल में मौत हो गई। बुधनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और कंटेनर को भी जप्त कर लिया है।