V India News

Web News Channel

उज्जैन; दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म मामले में हुई दूसरी गिरफ्तारी!

उज्जैन जिले के बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म का मामला गर्मा गया है। महाकाल थाना पुलिस ने पहले आश्रम के एक आचार्य राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सेवादार अजय ठाकुर की तलाश जारी थी। जिसे देर रात पुलिस ने आष्टा से पकड़ा है। सुबह पुलिस उज्जैन लेकर आई।

फरार आरोपी अजय ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को बाहर भेजा गया था। जिन्हें उसे खोजने में सफलता मिली है। अजय के संभावित ठिकानों पर दबिश दिए जाने पर उसकी गिरफ्तारी ही गई।

एसआईटी कर रही जांच
बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म के मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि टीम आश्रम के सभी बच्चों के बयान दर्ज करेगी। इसके बाद आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। फिलहाल एसआईटी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। नाबालिगों के साथ कुकर्म का मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंचने के बाद इस पर आला अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है। एसआईटी में सीएसपी ओपी मिश्रा, टीआई अजय वर्मा, महिला एसआई शामिल हैं।