V India News

Web News Channel

उज्जैन: आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब, वाहन जब्त!

आचार संहिता को देखते हुए जिले में चेकिंग जोरों से की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने अवैध शराब व एक वाहन को जब्त किया है। बता दें कि वाहन की डिग्गी में गत्ते की 10 पेटी व वाहन की पिछली सीट से गत्ते की 8 पेटी कुल 18 पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई।

प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरी को मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा संगम चौराहे के पास जाफला फाटा पर Xcent MP 04 EE 2406 वाहन को रोका गया।

वाहन की विधिवत तलाशी के दौरान वाहन की डिग्गी में गत्ते की 10 पेटी एवं वाहन की पिछली सीट से गत्ते की 8 पेटी कुल 18 पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा 162 BL व वाहन Xcent MP04 EE 2406 को कब्जे में लिया गया।

आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरी द्वारा आरोपी गोपाल पिता रमेश हंसराज जाति हरिजन उम्र 27 वर्ष निवासी गुजरी वार्ड 10 तहसील धर्मपूरी जिला धार के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।