खरगोन जिले के बड़वाह थाना अंतर्गत आने वाले स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर अचानक सड़क पर चल रहे लोडिंग ऑटो में आग लग गई। जिसकी जानकारी ऑटो के पीछे चल रहे लोगों ने ड्राइवर को दी। इसके बाद ड्राइवर और उसके साथी ने ऑटो से कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार यह लोडिंग ऑटो इंदौर से हजारों रुपये का फर्नीचर का लेकर खंडवा की ओर आ रहा था। इस दौरान स्टेट हाईवे के बीच में यह घटना हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो सीएनजी चलित भी था। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की मानवीय जनहानी नहीं हुई और ऑटो में लगा सीएनजी का सिलेंडर भी सही सलामत रहा। लेकिन, घटना में लोडिंग ऑटो में रखा फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और ऑटो भी जल गया। हादसे की जानकारी लगते ही बड़वाह थाना पुलिस और बड़वाह नगर पालिका की फायर फाइटर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक ऑटो समेत पूरा सामान जल गया।
इंदौर से खंडवा जा रहा था लोडिंग ऑटो
लोडिंग ऑटो के चालक माखन सिंह ठाकुर ने बताया कि चलते-चलते हमें मालूम चला की गाड़ी में आग लग गई है, इस पर हम तुरंत उतर के भागे। ऑटो पर सोफे रखे थे, जिसमें आठ कुर्सियां और तीन सेवन सीटर सोफे थे। इसके अलावा भी दूसरा सामान था जो आग में जल गया। हम इस सामान को लेकर इंदौर से खंडवा जा रहे थे।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!