छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। इससे पहले मृतकों की संख्या 10 बताई गई थी, लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार, यह संख्या 8 है। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में 23 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें 4 की स्थिति गंभीर है और उन्हें रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का इलाज बेमेतरा और सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार देर रात कठिया गांव के पास हुई जब पीड़ित एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित, पथर्रा गांव के निवासी, तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे थे।
More Stories
कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, लोगों ने बालकनी से लगाई छलांग, 14 लोगों की मौत!
गुजरात; पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 17 मजदूरों की दर्दनाक मौत, सभी मजदूर मध्य प्रदेश की निवासी; CM मोहन ने जताया दुख!
झारखंड: साहिबगंज में दो मालगाड़ियों में टक्कर, इंजन के उड़े परखच्चे, दो की मौत