V India News

Web News Channel

MP: चचेरे भाई-बहन के पेड़ पर लटके मिले शव; जांच में जुटी पुलिस!

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या थाने के नीली खाली गांव में नदी किनारे एक पेड़ पर लटके हुए युवक और युवती के शव मिलने से हडकंप मच गया. युवक और युवती एक ही परिवार के है. मृतक जय राम पिता मगन उम्र 20 साल और हतरी पिता छगन उम्र 18 साल चचेरे भाई बहन है. अपने घर से आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे खेत के पास दोनों के पेड से लटके हुए शव मिले है. प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है.

फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात ही बताया जा रहा है. झिरन्या पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. दोनों मृत युवक युवती के पिता आपस में सगे भाई है. देर रात महुआ के पेड़ पर दोनों ने फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया था.

ग्रामीणो से चर्चा में प्रेम प्रसंग की आशंका लग रही है. दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते कठोर कदम उठाया हो. पुलिस हर बिन्दू पर विवेचना कर रही है. मृतक युवक जय और युवती हतरी एक ही परिवार के थे. भाई बहन होने से शादी नहीं हो पाने के चलते भी कठोर कदम उठाने की सम्भावना लग रही है. पुलिस जांच में ही अब पूरे मामले खुलासा होगा. जय और हतरी के पिता सगे भाई थे.