V India News

Web News Channel

हैदर बने हरि नारायण, परवीना बनी पल्लवी, इरफान हो गए ईश्वर, MP में यहां 3 महिलाओं सहित 8 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म!

इंदौर में मुस्लिम समुदाय के आठ लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर उन्हें विधि विधान से सनातन धर्म में शामिल किया गया। इन लोगों में इंदौर के खजराना इलाके का एक नागरिक है और बाकि सभी मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। घर वापसी करने वाले इन सात लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हिन्दू धर्म के बारे में पूरी जानकारी जुटाने और अध्य्यन करने के बाद ही इन्होंने हिन्दू धर्म में प्रवेश लिया।

विश्व हिन्दू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ इन लोगों की घर वापसी कराई गई। खजराना मंदिर आने के पूर्व इन सभी को पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और 10 प्रकार के स्नान से पवित्र कराया। इसके बाद भगवा वस्त्र धारण करवा कर खजराना मंदिर लाया गया।

हैदर से हरि बने, कहा- मैंने नया जन्म लिया

खजराना के हैदर से हरि बने शख्स ने बताया सनातन धर्म से बहुत पहले से प्रभावित था। मैंने इसका काफी अध्ययन किया है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ धर्म में अपने अनुयायियों को दुष्टता की श्रेणी में रखा है। फिर उनको यह कहना कि फलां को नष्ट कर देना चाहिए। यह विचारधारा सनातन धर्म की नहीं है। सनातन धर्म सभी धर्मों को महत्व देता है। इसका न प्रारंभ है और न अंत है। मैंने आज अंधेरे से उजाले में प्रवेश किया है। मैंने आज एक तरह से नया जन्म लिया है। मुझे परिवार का विरोध नहीं बल्कि सहयोग ही मिला है।