V India News

Web News Channel

MP: वेस्टर्न कपड़ों मे किन्नरों का रैंप वॉक, कर दी अनोखी अपील!

राजधानी भोपाल में पहली बार किन्नर समाज को आगे लाने के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया गया. आयोजन शनिवार को शाम 7 बजे से शुरू हुआ. इसमें किन्नर समाज की गुरु हाजी सुरैया नायक ने भी हिस्सा लिया. इस रैंप वॉक का मुख्य उद्देश्य समाज को समावेशी, सुगम, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान का संदेश देना था.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस फैशन शो का आयोजन किया गया था. 17 मई को भोपाल में लोकसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं. शहर में ट्रांसजेंडर मतदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना पुरुष और महिलाओं का है. 10 नंबर फुलवारी के पास स्थित राग भोपाली में इस आयोजन में किन्नर समाज के साथ ‘अपना घर आश्रम’ के बुजुर्गों ने भी रैंप वॉक में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन विभाग द्वारा करवाया गया था.