V India News

Web News Channel

MP; दूल्हे की कार में अचानक लगी आग; चलती कार से कूदकर दुल्हे ने बचाई अपनी जान!

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आपको बता दें कि कार में दूल्हा समेत अन्य लोग सवार थे। दूल्हे ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घटना जिले के छापीहेड़ा के कंडेली गांव की है स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छापीहेड़ा होते हुए पिपलिया मोची गांव बारात जा रही थी। अर्टिगा कार में दूल्हा और कुछ अन्य लोग सवार थे। अचानक कार में से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली समय रहते दूल्हा और कार में सवार अन्य लोग कार से उतर गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।