ग्वालियर में एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है. मामला करीब 6 महीने पुराना बताया जा रहा है. आपको बता दें तलाकशुदा युवती के साथ में साथ काम कर रहे सहकर्मी ने बलात्कार को अंजाम दिया है. शुरुआत में युवती इसे प्यार समझती रही, लेकिन, जब हकीकत उसके सामने आई तो उसके होश उड़ गए. पूरा मामला करीब 6 महीनें पहले का बताया जा रहा है. जिसकी शिकायत युवती ने अब दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक गदाईपुरा की रहने वाली यह युवती पूर्व में एक साड़ी की दुकान पर काम करती थी. वहां उसके साथ सहकर्मी के रूप में आशीष गौतम भी काम करता था. महिला का अपने पूर्व पति से विवाद के बाद तलाक हो गया था. इसी का फायदा उठाकर आशीष गौतम ने युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाईं और एक दिन उसे एकांत में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया.
कब का है पूरा मामला?
पूरे मामले को लेकर ग्वालियर के सीएसपी अशोक जादौन ने कहा कि हजीरा थाना के तहत एक युवती का मामला है. यह युवती तलाकशुदा है और एक साड़ी की दुकान में काम करती थी. उसी साड़ी की दुकान में एक और उसका सहकर्मी था. उस महिला ने हजीरा थाने में आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसकी शिकायत पर धारा 376 में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!