V India News

Web News Channel

MP; साड़ी शोरूम में काम करने वाली युवती के साथ उसके सहकर्मी ने किया रेप!

ग्वालियर में एक युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है. मामला करीब 6 महीने पुराना बताया जा रहा है. आपको बता दें तलाकशुदा युवती के साथ में साथ काम कर रहे सहकर्मी ने बलात्कार को अंजाम दिया है. शुरुआत में युवती इसे प्यार समझती रही, लेकिन, जब हकीकत उसके सामने आई तो उसके होश उड़ गए. पूरा मामला करीब 6 महीनें पहले का बताया जा रहा है. जिसकी शिकायत युवती ने अब दर्ज कराई है.

जानकारी के मुताबिक  गदाईपुरा की रहने वाली यह युवती पूर्व में एक साड़ी की दुकान पर काम करती थी. वहां उसके साथ सहकर्मी के रूप में आशीष गौतम भी काम करता था. महिला का अपने पूर्व पति से विवाद के बाद तलाक हो गया था. इसी का फायदा उठाकर आशीष गौतम ने युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाईं और एक दिन उसे एकांत में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया.

कब का है पूरा मामला?

यह पूूरी घटना 11 अक्टूबर 2023 की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में 6 महीने बाद युवती ने क्यों कराई है. इसके कारणों का पता लगाया जाएगा. लेकिन समझा जाता है कि आरोपी युवक इस पीडिता को परेशान कर रहा था. इसके बाद वह मुकदमा दर्ज करने के लिए मजबूर हुई है.

पूरे मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?

पूरे मामले को लेकर ग्वालियर के सीएसपी अशोक जादौन ने कहा कि हजीरा थाना के तहत एक युवती का मामला है. यह युवती तलाकशुदा है और एक साड़ी की दुकान में काम करती थी. उसी साड़ी की दुकान में एक और उसका सहकर्मी था. उस महिला ने हजीरा थाने में आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसकी शिकायत पर धारा 376 में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.