V India News

Web News Channel

MP; शराबी पिता से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम…

मध्य प्रदेश के खरगोन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. खरगोन के बड़वाह इलाके में शराबी पिता के रोज-रोज के पारिवारिक झगड़ों और पिटाई से तंग आकर 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अपनी जान दे दी. नाबालिग ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली और मौत को गले लगा लिया.  किशोरी के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने पिता और पुलिस को अपनी सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

केरोसीन डालकर दे दी जान

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के रावत पलासिया की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के घर पर उसके पिता माणा ने विवाद किया था. विवाद के बाद वो तकरीबन 6 बजे वह घर की छत पर पहुंच गई. जहां उसने खुद पर केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली. जलने के बाद उसके चीखने पर घरवाले उसके पास पहुंचे. जैसे तैसे आग को बुझाकर परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई.