जबलपुर: गोसलपुर थाने के लगभग 100 मीटर दूर दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले कर्मचारी की आंख में मिर्च का पाउडर डाला उसके बाद गोली चलाई और कर्मी से एक लाख 28 हजार रुपये छीनकर भाग गए। वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित वहां से भाग निकले। पेट्रोल पंप कर्मी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपितों पर हत्या के प्रयास और लूट समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गोसलपुर जबलपुर मार्ग स्थित सत्यम रजक लगभग दो बजे पंप की बिक्री राशि 1 लाख 28 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। जब वह थाने के करीब सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा, उसी समय पीछे से आये बाइक सवारों ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर फेंका और कट्टे से फायर कर दिया।
गोली सत्यम के पेट में जा धंसी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद हमलावर सत्यम के पास से रुपयों का बैग छीनकर भाग खड़े हुए। राहगीरों की सूचना पर तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सत्यम को उपचार के लिये सिहोरा अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया।
वारदात के बाद सूचना पर एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, सिहोरा एसडीओंपी व गोसलपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी भी की, लेकिन रात तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा था।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!