दमोह में एक शासकीय शिक्षक को सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। मामले की शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने जांच कराने के बाद शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक को निलंबित कर दिया।
कलेक्टर के द्वारा यह दूसरी करवाई की गई है। इसके पहले भी एक शिक्षक ने लोकसभा प्रत्यासी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सुधीर कोचर ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रनेह में पदस्थ शिक्षक दुर्गा प्रसाद प्यासी माध्यमिक शिक्षक को राजनीतिक पोस्ट करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक पर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट करने को लेकर शिकायत हुई थी, जिसकी जांच कराने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!