मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के पक्ष में नामांकन दाखिल करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी विरासत टैक्स की बात कर रहे हैं। आर्थिक सर्वेक्षण की बात कर रहे हैं वह पहले खुद विरासत टैक्स देश को दें क्योंकि पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक कांग्रेस परिवार ने इस देश पर राज किया है।
विरासत तो गांधी परिवार की है उन्हें ही विरासत का टैक्स देना चाहिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा भगवा संस्कृति का दल है। हम इस देश में हिंदू मुसलमान नहीं करते हमें एपीजे अब्दुल कलाम जैसे मुसलमान चाहिए जिन्हें भाजपा राष्ट्रपति बना सके मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव पर कहा कि इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है। 400 पार का नारा बीजेपी ने यूं ही नहीं दिया हमने पहले होमवर्क किया 2014 में हमने जितनी सीट कहीं थीं उतनी जीती 2019 में भी हमने उतनी सीट जीती जितनी हमने कही थी।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!