V India News

Web News Channel

MP: बहन से झगड़ा हुआ तो 17 वर्षीय भाई ने लगा ली फांसी, माता-पिता बदहवास!

इंदौर में बहन से कहासुनी होने पर 17 वर्षीय भाई ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि बहन को उसने चांटा मार दिया था जिसके बाद मां ने उसे डांट दिया था। इस पर उसने यह कदम उठा लिया। घटना पदमालय कॉलोनी एअरपोर्ट रोड की है। यहां रहने वाले शौर्य (17) पुत्र अशोक कदम ने अपने घर के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

जानकारी के अनुसार रात में परिवार शादी में जाने की तैयारी कर रहा था, तभी बहन भाई की किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इस पर शौर्य ने अपनी छोटी बहन को चांटा मार दिया। मां ने शौर्य को डांटा और कहा कि वह बड़ा है उसे छोटी बहन को नहीं मारना चाहिए। इस पर शौर्य नाराज हो गया और ऊपर के कमरे में चला गया। जब शौर्य बहुत देर तक रात में नीचे नहीं आया तो मां और पिता ने बहन से कहा कि वह ऊपर जाकर उसे मनाकर ले आए। जब बहन ऊपर वाले कमरे में गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। इस पर पिता ने झांककर देखा तो शौर्य फंदे पर लटका हुआ दिखा। दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।