V India News

Web News Channel

MP; पहले चरण के बाद 23 सीटों पर मचेगा चुनावी घमासान, CM मोहन इन BJP उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे!

दूसरे चरण में प्रदेश की सात सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव होगा. अब बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रदेश की इन सात सीटों सहित तीसरे चरण के चुनाव वाली सीटों पर अपना दमखम दिखाएंगे. इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कई संसदीय क्षेत्रों के दौरे पर रहकर बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे.

उज्जैन; इस दिन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृहनगर उज्जैन में 22 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चलते पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां रोड शो भी करेंगे।

भाजपा शहर इकाई के महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि इस दिन सीएम डॉ. यादव पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का नामांकन दा​खिल करवाने आएंगे। दोपहर में करीब 2.30 बजे सिंधी कॉलोनी से रोड शो व नामांकन रैली का आयोजन होगा। सीएम डॉ. यादव, प्रत्याशी फिरोजिया, पार्टी के विधायकगण और पदाधिकारी एक खुले वाहन में सवार रहेंगे। ये जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ेंगे।

सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर रोड शो का ये काफिला तीन बत्ती चौराहा, इंदिरा गांधी चौराहा, टॉवर होते हुए शहीद पार्क पहुंचेगा। यहां समापन पर जनसभा होगी, जिसे सीएम डॉ. यादव संबोधित करेंगे। रोड शो के पहले नामांकन दाखिल करवाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 22 अप्रैल के इस कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी जुटी हुई है।

26 अप्रैल को होंगे दूसरे चरण के मतदान
दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे. दूसरे चरण में सात लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल में मतदान होगा. इस चरण के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी की गई थी. इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किए गए. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम डेट 4 अप्रैल निर्धारित थी.

तीसरे चरण में 8 सीटों पर मतदान
तीसरे चरण में प्रदेश की 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 7 मई को मतदान होगा. तीसरे चरण की संसदीय सीटों पर नामांकन जमा करने के लिए 19 अप्रैल अंतिम तारीख है. जबकि चौथे और अंतिम चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा. इस चरण के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी होगी. प्रत्याशी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे.