एक तरफ जहां 19 अप्रैल को प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर में शुक्रवार को आगजनी की बड़ी घटना हुई. ग्वालियर में शुक्रवार देर रात ऐसा ही एक हादसा सामने आया जब शहर के जाने माने मैरिज गार्डन में अचानक आग लग गई. बताया गया कि यह आग एयर कंडीशनर में ब्लास्ट की वजह से भड़की थी.
जिस समय हादसा हुआ उस दौरान संगम बैंक्विट मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शुरुआत में आग कम थी लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. मैरिज गार्डन में साजो सज्जा के लिए रखा गया सामान और कई तरह के केमिकल और प्लास्टिक समेत ज्वलनशील सामग्री भी थी, जिसे बाहर निकालकर गार्डन खाली कराया गया. इसी बीच फायरब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी जिससे मौके पर करीब 30 से 40 फायरब्रिगेड पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, आग बुझाने में लगे 40 टैंकर
इधर घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर एसपी समेत नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि, करीब 40 गाड़ियों के जरिए आग और काबू पाने के प्रयास किए गए. इसके साथ ही एयरफोर्स, डीआरडीओ समते अन्य जगह से भी आग बुझाने के लिए मदद बुलाई गई. अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई भी जनहानि की खबर सामने नहीं आई.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!