V India News

Web News Channel

MP; एसी कोच में महिला का पर्स चोरी; पर्स में नगदी समेत 6 लाख से अधिक के थे गहने, आरोपी पकड़ा!

अहमदाबाद से चलकर रतलाम होकर इंदौर जा रही शांति एक्सप्रेस में सवार एक महिला का पर्स चोरी हो गया। समय रहते आरपीएफ को सूचना मिली तो पर्स चुराने वाले बदमाश को रतलाम स्टेशन से पकड़ लिया। महिला के पर्स में नगदी में समेत 6 लाख रुपए से अधिक के गहने थे।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे की है। ट्रेन संख्या 19309 शांति एक्सप्रेस में अहमदाबाद की कृष्णा भक्तानी अहमदाबाद से एसी कोच बी 3 में सवार होकर इंदौर का सफर कर रही थीं। रतलाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही कृष्णा भक्तानी को पता चला कि उनका जेवर से भरा पर्स चोरी हो गया है। उन्होंने तत्काल नागदा जंक्शन आरपीएफ को सूचना दी। रतलाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल मेवालाल यादव को सूचना मिली तो उन्होंने वहीं चेकिंग शुरू की। स्टेशन से एक युवक को पकड़ा तो उसके पास से लेडिस पर्स मिला। युवक को आरपीएफ थाने लेकर आए।

उज्जैन जिले का रहने वाला आरोपी

पूछताछ की तो उसने अपना नाम रूपेश उर्फ पिंटू (40) पिता ओमप्रकाश नागर निवासी पंवासा (उज्जैन) बताया। पर्स में से 6900 रुपए नकद, सोने की डायमंड लगी चेन, सोने की डायमंड लगी एक अंगूठी समेत 6 लाख 17 हजार रुपए के गहने मिले। आरोपी के खिलाफ कृष्णा भक्तानी के बेटे जीतू ने इंदौर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।