V India News

Web News Channel

MP; कॉल गर्ल की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार; युवती के मर्डर के हुए चौंकाने वाले खुलासे!

राजधानी भोपाल के शाहपुरा स्थित होटल में कॉल गर्ल को बुलाकर उसकी हत्या करने वाला आरोपी रितुल पांडेय गिरफ्तार हो गया है। इसके साथ पुलिस ने इस मामले में होटल के एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि, होटल कर्मी आरोपी का सहकर्मी है।

बताया जा रहा है कि, युवक ने रूम बुक कर युवती के खाते में 4 हजार रुपए डाले जिसके बाद युवती होटल पहुंची थी। इसी दौरान आरोपी और युवती के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद आरोपी ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी और होटल के कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, जांच के दौरान युवती के शरीर पर नोचने मिले है जिनसे प्रतीत होता है कि, हत्या के पहले युवती किसी शारीरिक हिंसा का शिकार हुई है।

आरोपी रितुल ने किये चौंकाने वाले खुलासे

युवती की हत्या के मामले आरोपी रितुल ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। होटल के मैनेजर योगेश और सागर ठाकुर ने रितुल को लड़कियों की 20 तस्वीरें वॉट्सऐप की थीं। इन फोटोज में उसने युवती को बुलाने होटल मैनेजर से बात की थी। मैनेजर ने सागर से बोला, सागर ने महक से कॉल पर बात की। रितुल से 4 हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर कराए।

आरोपी कुनाल युवती होटल तक लाया। होटल रूम में रितुल पहले से मौजूद था। जहां युवती और उसने एक साथ शराब पी। इसके बाद आरोपी ने युवती से कुछ गलत कहा। युवती ने इसे नकार दिया। इस बात पर विवाद हुआ और उसने युवती की प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट पहुंचा दी। इसके बाद लड़की के मुंह से भी खून निकलने लगा और मौत हो गई।

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 27 वर्षीय युवती की होटल के स्क्वायर के रूम में शनिवार देर रात बॉडी मिली थी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। परिजन की गैर मौजूदगी में पीएम कराया गया। एक दिन और इंतजार किया जाएगा, उनसे संपर्क नहीं होने पर शव दफन कर दिया जाएगा। आशंका है कि युवती को मानव तस्करी कर हरियाणा से भोपाल लाया गया था। पुलिस मानव तस्करी के एंगल पर भी जांच कर रही है।

जानिए, किस पर क्या कार्रवाई हुई

आरोपी रितुल पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। जबकि गिरफ्तार अन्य तीन आरोपी योगेश, सागर ठाकुर इंद्र बहादुर, महक और कुनाल पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार चाराें आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 18 अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया है।