V India News

Web News Channel

उज्जैन; विवाह समारोह के दौरान दो परिवारों के बीच हुआ विवाद, मची अफरा-तफरी!

उज्जैन जिले के घटिया थाना क्षेत्र के ग्राम मीण में शनिवार रात विवाह समारोह के दौरान दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के चलते सामने वाले पक्ष के लोगों ने समारोह के दौरान लाइट बंद कर दी। ग्रामीण तथा उसके चार पुत्रों पर लट्ठ, पाइप्स और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। हमला करने के बाद आरोपी भाग निकले। पांचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटिया थाना प्रभारी ने कहा कि शनिवार रात ग्राम मीण में विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था। शादी में समीप के ग्राम राजूखेड़ी में रहने वाला राजाराम अपने चार पुत्र कमल, प्रकाश, मोहन और अरुण के साथ शामिल होने गया था। विवाह समारोह के बीच उनका विवाद उनके रिश्तेदार रमेश, जीवन, जितेन्द्र और उसके परिजनों से हो गया। विवाद के चलते रमेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शादी समारोह में बिजली बंद की। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लट्ठ, पाइप्स और सरिये से राजाराम और उसके पुत्रों पर हमला कर दिया। इस दौरान शादी समारोह में भगदड़ की स्थिति बन गई थी।

उन्होंने बताया हमले में राजाराम और उसके पुत्र घायल हो गए। वारदात करने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। गांव में हुए हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले में तीन लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं। पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कायमी कर ली है।