लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में दलबदल जारी है, शुक्रवार को बीजेपी के कई नेता फिर से पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिनमें पूर्व विधायक पारुल साहू भी शामिल हैं, इसके अलावा छिंदवाड़ा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं, दोनों नेताओं के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी पारुल साहू की एक तरह से बीजेपी में घर वापसी हुई है, 2013 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर सुरखी से चुनाव लड़ा था, जहां उन्होंने उस वक्त कांग्रेस के कद्दावर नेता गोविंद सिंह राजपूत को हराया था. लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. 2018 में गोविंद सिंह राजपूत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन 2020 में वह विधायकी से इस्तीफा देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे, जहां बीजेपी ने उन्हें उपचुनाव में टिकट दिया था, लेकिन इसी दौरान पारुल साहू बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई और एक बार फिर से उपचुनाव में उतरी थी, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा, 2023 में वह चुनाव नहीं लड़ी जबकि अब उन्होंने बीजेपी में घर वापसी कर ली है.
माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी हैं पारुल
पारुल साहू सागर जिले में राजनीतिक परिवार से आते हैं, उनके पिता संतोष साहू कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं, जबकि उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी राजनीति में एक्टिव हैं. खास बात यह भी है कि पारुल साहू माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी हैं. पारुल साहू ने 10 अप्रैल को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजा था, जबकि उसके बाद उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की थी, दोनों की मुलाकात के बाद यह तय हो गया था वह बीजेपी में वापसी करेंगी.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!