V India News

Web News Channel

MP; खंडवा में IPL मैच में सट्टा लगवाते दो आरोपी गिरफ्तार, अभी तक 8 करोड़ से अधिक की लगवा चुके हैं बेटिंग!

मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे दो आरोपियों को पकड़ लिया है। यह आरोपी लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो उनके पास से लगभग 9  लाख रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है। पुलिस ने उनके पास से 8 मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए हैं। पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है।

आरोपियों के पास से आईपीएल की शुरुआत से अब तक लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपए का पुलिस को हिसाब किताब मिला है। आपको बता दें कि दोनों आरोपी आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। खंडवा एसपी मनोज राय की स्पेशल टीम ने आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों पर यह बड़ी कार्रवाई की है।  पकड़े गए आरोपियों का नाम राजेश और रितेश है।

यह दोनों आरोपी आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने का काम करते हैं। दरअसल इस समय आईपीएल मैच चल रहे हैं। मोघट थाना क्षेत्र में स्थित एक किराए के घर में राजेश और रितेश को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से अभी आगे की पूछताछ की जा रही है।