उज्जैन; शादी का कार्ड देकर आरहे एक युवक की सड़क हादसे में जान चली गयी। वहीं, उसका दोस्त भी बुरी तरह घायल हो गया। हादसा मक्सीरोड पर हुआ, हादसे बाद वाहन चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दोस्त का इलाज चल रहा है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम हरसोदन में रात 11 बजे के करीब अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मारने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल से जानकारी लेने पर सामने आया कि मृतक संतोष पिता गंगाराम (24) ग्राम मोल्टा केवड़ी शाजपुर का निवासी है। वहीं, घायल ने नाम गौतम बताया। पुलिस ने रात में परिजनों को सूचना दी, करीब 2 घंटे बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
अगले दिन सुबह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि 19 अप्रैल को संतोष का विवाह होना था और 21 अप्रैल को उसकी बहन की शादी होने वाली थी। दोनों की शादी का निमंत्रण पत्र देने मंगलवार सुबह वह उज्जैन आया था और रात में उसकी मौत की खबर आई। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु