मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़नगर संगम चौराहे पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। असामाजिक तत्वों ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया और मूर्ति की आंखों और मुंह पर काला पदार्थ लगा दिया। घटना के बाद तहसीलदार माला राय, प्रभारी थाना प्रभारी हेमंत कटारे मौके पर पहुंचे जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295 मे प्रकरण दर्ज कर लिया गया था। एसडीओपी एमएस परमार ने बताया कि आरोपी की पहचान करने और जल्दी गिरफ्तारी करने के लिए टीम बनाई गई थी। संगम चौराहे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई जिससे आरोपी की पहचान निलेश पिता संजय गोसर के तौर पर हुई। उसे हिरासत में ले लिया गया है। कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ की गई कि उसने आखिर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख क्यों पोती थी लेकिन वह कुछ नहीं बता सका।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु