V India News

Web News Channel

MP: दो अलग-अलग हुए हादसों में 5 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल!

दो अलग अलग हुए हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। छतरपुर में मंगलवार तड़के सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां बमीठा थाना क्षेत्र के टोरिया नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कूटी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अगम जैन घटना स्थल पहुंचे हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक पन्ना के पुरुषोत्तमपुर के रहने वाले हैं, जो छतरपुर से पन्ना जा रहे थे। घटना देर रात करीब 1: 30 बजे की बताई जा रही है। हादसे में पन्ना के पुरुषोत्तमपुर निवासी लक्ष्मण कुशवाहा उम्र 25 वर्ष, नीरज रैकवार उम्र 17 वर्ष, सुनील रैकवार उम्र 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।

वहीं दूसरी तरफ रायसेन जिले में मंगलवार को सुबह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) के पुलिया से गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर स्थित सागर-भोपाल रोड पर बेगमगंज के पास हुई। वाहन छतरपुर से भोपाल जा रहा था।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह करीब चार बजे एसयूवी 12 फुट गहरी पुलिया में गिर गई। दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहारी लाल महोबिया (60) और उनकी पत्नी बरली बाई महोबिया (55) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि चार घायलों को इलाज के लिए भोपाल के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।