मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में प्यार में असफल प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर पेट्रोल लगाकर जिंदा जला दिया। हादसे में प्रेमिका बुरी तरह झुलस गई है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गंज थाना क्षेत्र के हमलापुर की है, जहां पर रहने वाली आदिवासी प्रेमिका ने प्रेमी आर्यन मालवीय के नशे में रहने और मारपीट करने की वजह से रिश्ता तोड़ लिया और शादी करने से मना कर दिया। नाराज होकर प्रेमी ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
सोमवार सुबह आर्यन अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा था और उससे विवाद किया था। प्रेमिका ने इसकी शिकायत गंज थाने में भी की थी लेकिन दोनों के बीच थाने में समझौता हो गया था। प्रेमिका से प्रेमी ने दोबारा परेशान नहीं करने का वादा किया था। लेकिन सनकी प्रेमी आर्यन मालवीय देर रात प्रेमिका के घर पेट्रोल लेकर पहुंचा और पहले प्रेमिका के घर पर पेट्रोल डाला जिसकी भनक प्रेमिका और उसकी मां को लगी तो दोनों ही घर से बाहर निकल गई। बाहर प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगा दी। घटना में प्रेमिका बुरी तरह से झुलस गई है। प्रेमिका पेट्रोल पंप पर काम करती है और अपनी मां के साथ हमलापुर में किराए के मकान में रहती है। जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। वहीं पुलिस आरोपी आर्यन मालवीय की तलाश में जुटी हुई है।

More Stories
भोपाल; शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में दरोगा पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप!
MP/बालाघाट: संदिग्ध हालात में मिला 35 वर्षीय युवक का शव …
भिंड; महिला गार्ड ने सिविल सर्जन पर लगाए घर में बुलाकर छेड़खानी के आरोप!