V India News

Web News Channel

MP; बेटी की गुमशुदगी से आहत पिता ने लगाई फांसी; कार्यवाही में लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित!

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक व्यक्ति ने बेटी के लापता होने के बाद दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों ने मृतक के शव को काफी देर तक फंदे से उतारने नहीं दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने परिजनों को समझाया उसके बाद ही पेड़ से शव को नीचे उतारा गया। घटना कालूखेड़ा थाना की मावता पुलिस चौकी के रानीगांव की है। एसपी राहुल लोढ़ा ने सोमवार दोपहर में चौकी प्रभारी प्रताप सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक रामगोपाल (40) पिता गंगाराम सांसरी ने पेड़ से फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली। रामगोपाल के परिजन का आरोप है कि 6 मार्च को उसकी नाबालिग बेटी लापता हो गई थी। 8 मार्च को इसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों की तलाश नहीं की। रामगोपाल ने पुलिस के इस रवैए से आहत होकर सुसाइड कर लिया। परिजन का कहना था कि बेटी और उसे ले जाने वालों को ढूंढकर लाओ, तभी शव उतारने देंगे।

पुलिस ने परिजन और समाज के लोगों को काफी समझाइश दी, तब शव फंदे से उतारा गया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जावरा के अस्पताल ले गई। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि सारे तथ्यों की जांच की जा रही है। उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।