मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद इंदौर में भी सियासी रसूख की बानगी देखने को मिली है। प्रदेश के इंदौर में एक विधायक समर्थक की गुंडागर्दी सामने आई है। विधायक के समर्थक ने मामूली विवाद के बाद एक कैफे संचालक की बुरी तरह पिटाई कर दी। उसने एक दो नहीं बल्कि सात सात पुलिसवालों के सामने कैफे ऑपरेटर युवक को बल्ले से मारा। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला और पुरुष कैफे संचालित करते हैं। कैफे में युवक पहुंचा और विवाद कर दोनों से मारपीट करने लगा क्षेत्र की पुलिस पहुंची तो युवक पुलिस के सामने बैट लेकर आगया और हमला करने लगा। यह पूरा घटना क्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैफे संचालक की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर में कैफे संचालक की पिटाई का वीडियो वायरल
कैफे संचालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस विधायक समर्थक को थाने ले जाने के बजाय कैफे संचालक को उठाकर थाने ले गई। पीड़ित आशीष वाजपेयी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि रंगपंचमी पर उसके दो कर्मचारियों ने शाम को कैफे खोला था। बस इसी बात पर पास में रहने वाला कपिल हार्डिया आया और विवाद करने लगा। उसने खुद को विधायक मधु वर्मा का परिचित भी बताया।
मारपीट की शिकायत भंवरकुआ थाने पर की गई। वहां से सात पुलिसवाले भी कैफे पर आए लेकिन पुलिसवालों के सामने ही कपिल ने उसके कर्मचारी आकाश की बुरी तरह पिटाई कर दी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!