V India News

Web News Channel

उज्जैन; पंचमी में रंग खेलने पर विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव, 20 घायल!

मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां पूरा देश रंगपंचमी के उत्साह में सराबोर नजर आयातो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते इतनी बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में महिलाओं समेत करीब 20 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।

बता दें कि विवाद के चलते पथराव का ये मामला शहर के पंवासा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले पांड्याखेड़ी का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, होली खेलते समय एक घर में रंग चला गया। इस बात एक ही इलाके के दो परिवारों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते गालीगलौज से शुरु होकर हाथापाई पर उतर आया। यही नहीं, कुछ ही मिनटों के भीतर दोनों तरफ से पथराव शुरु हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले। इस दौरान घटना स्थल के नजदीक छत पर खड़े एक शख्स ने अपने फोन से वीडियो बना लिया, जिसमें ये पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। वीडियो में महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर पत्थरबाजी होती दिखाई दे रही है।

मामले की जांच में पंवासा थाना पुलिस का कहना है कि शनिवार को पांड्याखेड़ी स्थित बिहारी कॉलोनी नें रहने वाली उषा देवी पत्नी भोला पासवान के घर के बाहर शिवा रायकवार, साहिल राकयवार, संजना, मुस्कान, ज्ञानचंद रायकवार होली खेल रहे थे। जिस पर उषा ने उसे घर के बाहर होली खेलने से मना किया था, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद में पासवान और रायकवार परिवार एक-दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमलावर हो गए।