मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी बहला-फुसालकर नाबालिग को भोपाल ले गया था। जहां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग 22 मार्च को घर में बगैर बताए कहीं चली गई थी। परिवार वालों ने उसकी तलाश की। लेकिन, कहीं कुछ पता नहीं चला। बाद में मां ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इस दौरान एक संदेही युवक का नाम सामने आया। पुलिस ने युवक की की लोकेशन ट्रेस की गई तो वह भोपाल में मिली। लोकेशन के आधार पर पुलिस भोपाल पहुंची और नाबालिग को दस्तयाब कर लिया, जबकि पटेल वार्ड निवासी इशू रजक (21) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक इशू रजक से नाबालिग से जान-पहचान थी। वह शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भोपाल ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयानों पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे कोर्ट ने भेज दिया गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!