उज्जैन। विक्रम विवि के कुलसचिव की बोलेरो गुरुवार रात परीक्षा से संबंधित दस्तावेज लेने इंदौर गई थी। लौटने के दौरान धरमपुरी के समीप एक मोटरसाइकिल को बचाने में बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि कुलसचिव वाहन में नहीं थे। चालक को चोट आई है।
विक्रम विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा को मिली सरकारी बोलेरो (एमपी-13- 4115) गुरुवार शाम को परीक्षा कार्य से इंदौर तक गई हुई थी। गोपनीय दस्तावेज लेने के बाद इंदौर से वापस उज्जैन लौटने के दौरान रात करीब 9.30 बजे धरमपुरी के समीप क्रॉसिंग रोड पर मोटरसाइकिल (एमपी 09- क्यूई 4685) से टक्कर हो गई।
मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। चालक को बचाने में बोलेरो वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कुलसचिव के वाहन चालक भागीरथ मिश्रा उम्र 62 वर्ष भी घायल हुए है। वहीं मोटर सायकल पर सवार युवकों की जानकारी नही मिली है। बताया गया है कि वाहन परीक्षा कार्य के गोपनीय दस्तावेज लेने के लिए इंदौर गया था वाहन में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था। देर रात को सूचना मिलने के बाद विवि से कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे। बोलेरो वाहन को धरमपुरी थाना पुलिस ने थाने पहुंचाया है।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!